नितेश सैनी/ सुंदरनगर
पुलवामा हमले में शहीद हुए हिमाचल के तिलक राज के परिजनों के लिए टीम फीट ऑफ फायर के एमडी अमित भाटिया और मुख्य समाजसेवी बब्बू पंसारी ने एसडीएम को 51,000 राशि सौंपी। हालांकि इकट्ठा की गई राशि 31800 थी, जिसमे वह बब्बू पंसारी व अमित भाटिया ने अपना अतिरिक्त योगदान देते हुए शेष राशि डालकर कुल 51,000 की राशि सौंपी एसडीएम को सौंपी।
इस अवसर पर समाजसेवी बब्बू पंसारी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का शहीद की पत्नी को नौकरी देने के लिए किया गया वादा पूरा किए जाने पर आभार व्यक्त किया है। साथ ही उम्मीद जताई कि इस विषय में भी मुख्यमंत्री लोगों की उम्मीदों और अपेक्षाओं पर खरा उतरते रहेंगे।
Leave a Reply