जीता सिंह नेगी/रिकांगपिओ
सूर्या म्यूज़िक की प्रस्तुति “आमा जूले” किन्नौरी एलबम रिलीज़ की गई। इस एलबम में रोज़ी शर्मा और देवपुष्प नेगी ने अपनी आवाज़ दी है। यह हिमाचल की पहली एलबम है, जिसमें लाहौल-स्पीति, अप्पर किन्नौरी तथा लोअर किन्नौरी गीतों का संगम है। गाने के बोल व लिरिक्स आनंद नेगी के हैं।
इस एलबम में लाहौल-स्पीति के पारंपरिक गीत भी हैं। इसके अलावा एलबम में लाहौल-स्पीति तथा किन्नौर के खूबसूरत स्थानों का वर्णन किया गया है। एल्बम को संगीतकार सूर्या नेगी ने अपने खूबसूरत संगीत से सजाया है। गायक देव पुष्प नेगी ने कहा कि एलबम डीजे रॉकर्स के यू-ट्यूब चैनल्स पर उपलब्ध है। इस एलबम को एक दिन में 15 हज़ार लोगों ने पसंद किया है।
Leave a Reply