नितेश सैनी/ सुंदरनगर
जिला मंडी के सुंदरनगर में चोरी की घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अभी कुछ माह पहले सड़क के साथ पार्क किए गए वाहनों के टायर चोरी होने की विभिन्न वारदातें पुलिस सुलझा नहीं पाई थी कि शहर में एक और वाहन के टायर चोरी होने से सनसनी फैल गई है। ताजा घटनाक्रम में सुंदरनगर नगर परिषद के वार्ड नंबर-7 बनायक के हमसफर चौक के पास खड़ी बोलेरो जीप पर से चोरों ने देर रात में लगे हुए टायर को चोरी कर लिया।
जानकारी के अनुसार वीरवार रात सुंदरनगर के हमसफर चौक के समीप घर के बाहर खड़ी बोलेरो जीप के पीछे का टायर चोरी कर लिया। जिप मालिक हर्ष ठाकुर पुत्र टेक चंद ने मामले की शिकायत बीएसएल पुलिस थाना में दर्ज करवा दी है। शिकायतकर्ता हर्ष ठाकुर ने कहा कि वीरवार रात उन्होंने अपने घर के बाहर अपनी बोलेरो जीप नंबर (एचपी-31बी-8505) खड़ी कर चले गए। लेकिन जब उन्होंने सुबह देखा तो जीप के पीछे वाला स्टपनी का टायर गायब था।
हर्ष ठाकुर ने घटना की सूचना बीएसएल पुलिस थाना को दी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंंच कर जांंच शुरू कर दी है। बता दें कि सुंदरनगर शहर में पिछले कुछ समय में चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है। लेकिन सभी मामलों को सुलझाने में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। अब देखना होगा कि इस मामले में भी पुलिस आरोपियों को पकड़ने में सफलता हांसिल कर पाएगी या नहीं। बीएसएल पुलिस थाना प्रभारी कमल कांत ने कहा कि चोरी की घटना को लेकर थाना में शिकायत पत्र आया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंंच जांंच शुरू कर दी है। मौके के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
Leave a Reply