अमरप्रीत सिंह /सोलन
सोलन जिला में भाषा अध्यापकों के 10 पदों के लिए बैचवाईज आधार पर भर्ती की जा रही है। यह जानकारी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्रवण कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि जिला सोलन के विभिन्न रोजगार कार्यालयों से मांगी गई उम्मीदवारों सूची के अनुसार पात्र उम्मीदवारों को बुलावा पत्र भेजे जा चुके हैं।
यदि किसी पात्र उम्मीदवार का नाम किसी रोजगार कार्यालय द्वारा छूट गया है तो वे अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय से 17 जून 2019 तक इस कार्यालय को अपना नाम भिजवां सकते हैं। प्रार्थी को यदि बुलावा पत्र नहीं मिले है तो वह कार्यालय की वैबसाईट ूूूण्ककममेवसंदण्जा देख सकते हैं।
उन्होंने कहा कि काउंसिलिंग समय अभ्यर्थी को अपने साथ शैक्षणिक व व्यवसायिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय प्रमाणपत्र, हिमाचली प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, जाति प्रामणपत्र संबंधित श्रेणी का प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटो प्रतियां व नवीनतम सत्यापित फोटो साथ लानी होगी।
सोलन : 19 जून से होगी भाषा अध्यापकों की बैचवाइज काउंसलिंग…
by
Tags:
Leave a Reply