एमबीएम न्यूज/शिमला
राजधानी शिमला में पंथाघाटी के पास एक पिकअप (एचपी 62बी 0245) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। शुक्रवार दोपहर पेश आए इस हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मुख्यालय के उपपुलिस अधीक्षक प्रमोद शुक्ला ने बताया कि मृतक की शिनाख्त विकासनगर के आनजी निवासी राकेश कश्यप (45) पुत्र रूप राम कश्यप के रूप में हुई है। वह पिकअप में अकेला ही था। उन्होंने कहा कि पिकअप लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिरी और चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है। गौर हो कि वीरवार को सिरमौर जिला के महिपुर में बारातियों से भरी एक पिकअप खाई में गिर गई थी।
Leave a Reply