व्यक्ति से एटीएम बदलकर निकाल लिए पैसे, पासबुक में एंट्री करवाई तो उड़ गए होश

नितेश सैनी/सुंदरनगर
जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में एटीएम ठगी का मामला सामने आया है जब एक व्यक्ति का एटीएम बदल कर एक महिला सहित 4 आरोपियों ने पैसे निकाल लिए। इसका पता पीडि़त को तब चला जब उन्होंने अपनी बैंक पासबुक में एंट्री करवाई। जिसके बाद उनके होश उड़ गए और पीडि़त की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस को दी शिकायत में सुंदरा देवी पत्नी दया राम निवासी भोजपुर ने कहा कि उसका स्टेट बैंक आफ इंडिया सुंदरनगर में बचत खाता है।

Demo pic

उन्होंने कहा कि 20 मई को शिकायतकर्ता के पति दया राम भोजपुर स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम में पैसे निकालने के लिए गए। लेकिन उस समय शिकायतकर्ता के खाते से कोई भी पैसा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि उस समय एटीएम के अंदर खड़े हुए 3 लड़कों व एक औरत ने शिकायतकर्ता के पति से उनके खाते से पैसे निकालने की मदद की पेशकश की। लेकिन फिर भी पैसे न निकलने के बाद पीडि़त वापिस घर लौट आया।

लेकिन जब उन्होंने बैंक में जाकर खाते की पासबुक में एंट्री करवाई तो पाया कि 3500 रूपए निकाले गए हैं। पुलिस थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *