एमबीएम न्यूज/ऊना
जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव लालसिंगी में प्रवासी मजदूरों की 18 झुग्गियां आग की भेंट चढ़ गई। पीडि़त परिवारों का करीब एक लाख का नुकसान आंका जा रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव लालसिंगी में खेतो में आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास में ही प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद आग ने करीब 18 झुग्गियों को जलाकर नष्ट कर दिया। गनीमत रही कि झुग्गियों के भीतर से लोग समय रहते बाहर निकल आए अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था। उधर, स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज हवाओं के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल रहा और लोग आग पर काबू पाने में असफल हुए।
इस दौरान मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। जिसके बाद विभाग की टीम ने मौके पर पंहुच कर आग पर काबू पाया। उधर, डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। गौर हो कि इससे पहले भी आग की कई घटनाएं क्षेत्र में सामने आ चुकी हैं। जिला में इस समय प्रचण्ड गर्मी की मार पड़ रही है।
Leave a Reply