एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के माध्यम से कुल्लू, मनाली, बंजार, केलंग और उदयपुर में जून माह के दौरान होने वाली वाहनों की पासिंग और ड्राईविंग टैस्ट की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ. भुवन शर्मा ने बताया कि कुल्लू में वाहनों की पासिंग 4, 21 और 29 जून को होगी, जबकि 11 और 30 जून को ड्राईविंग टैस्ट लिए जाएंगे।
मनाली में वाहनों की पासिंग 7, 19 और 27 जून को होगी। यहां ड्राईविंग टैस्ट 10 और 28 जून को होंगे। बंजार में वाहनों की पासिंग और ड्राईविंग टैस्ट के लिए एक ही दिन 18 जून तय किया गया है। लाहौल-स्पीति जिले के केलंग में 13 जून और उदयपुर में 14 जून को ड्राईविंग टैस्ट तथा वाहनों की पासिंग एक साथ होगी।
डॉ. भुवन शर्मा ने वाहन मालिकों और चालकों से उक्त तिथियों को निर्धारित स्थान पर अपने वाहनों की पासिंग या ड्राईविंग टैस्ट के लिए उपस्थित होने की अपील की है।
Leave a Reply