ऊना:ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल

एमबीएम न्यूज/ऊना
अम्ब-नैहरियां सड़क कुठेड़ा खैरला में ट्रक और कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर किया गया है। घायलों की पहचान बाबू (20) पुत्र रमेश चंद निवासी सेरा थाना तहसील नगरोटा बगवां कांगड़ा व क्षितिज (17) पीके धीमान निवासी पावर हाऊस कलोनी कांगड़ा, जबकि मृतक की पहचान ध्रुव पठानिया (46)पुत्र राय सिंह निवासी मटौर कांगड़ा के रूप में हुई है जो बिजली विभाग में सीनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था।

हादसे की सुचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार उक्त लोग शुक्रवार को यहां अम्ब में किसी विभागीय मीटिंग को अटेंड करके शाम को करीब चार बजे वापिस कांगड़ा जा रहे थे तो कुठेड़ा खैरला पहुंचने पर उनकी गाड़ी की टक्कर विपरित दिशा से आ रहे एक ट्रक के साथ हो गई। उक्त सड़क हादसा इतना भयानक था कि कार अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया। जिसके कारण गाड़ी की अगली सीट पर बैठा ध्रुव पठानिया उसमे बुरी तरह फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके शव को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत करने के बाद गाड़ी से बाहर निकाला।

वहीं बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। एसएचओ अम्ब गौरव भारद्वाज का कहना है कि पुलिस ने हादसे में मृतक व्यक्ति का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। पुलिस ने घटना स्थल का निरिक्षण करने के बाद मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *