महिपुर पिकअप हादसे में घायलों की सूची……..

एमबीएम न्यूज/नाहन
महिपुर के समीप शाम को हुए दर्दनाक हादसे में बलबीर सिंह निवासी दाउण क्यारगा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि सचिन ठाकुर पुत्र राम सिंह को मैडीकल कालेज नाहन में मृत घोषित किया गया। हादसे के दौरान गाड़ी में सवार 18 लोग सवार थे जिनमें से 16 के करीब घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल भगत राम को मैडिकल कॉलेज नाहन से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर किया गया है।

जबकि 15 घायलों प्रदीप पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी दाब ददाहू, सुरेश कुमार पुत्र राम सिंह निवासी गांव दीद बगड़, अनूप पुत्र घनश्याम गांव गणेश मंदिर पेपर मिल गेट यमुनानगर, हितेंद्र पुत्र सुखदर्शन सिंह निवासी कांगटा फैलग, रमेश कुमार पुत्र मातराम निवासी खैरी चांगण, सुभाष पुत्र पुरषोतम निवासी गांव च्योला गागल शिकोर, रामेश्वर पुत्र पदम सिंह निवासी खराल, भगत राम पुत्र बालकिशन निवासी खैरी चांगण, दीपक पुत्र जगत राम निवासी सहिया कोटला मोलर, नीटू पुत्र तोताराम निवासी कांगटा फैलग, रुद्र चौहान पुत्र दीपक चौहान निवासी नेहर चलाना, समक्ष पुत्र देविंद्र गांव खैरी चांगण, रविंद्र पुत्र देविंद्र गांव खैरी चांगण और प्रिंस पुत्र शमशेर निवासी खैरी चांगण का इलाज मैडीकल कालेज नाहन में चल रहा है।

गौर हो कि शाम के समय बारात से एक पिकअप चांगन की ओर वापिस लौट रही थी कि महिपुर के समीप अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसके बाद घायलों को लेकर आ रही एक अन्य गाड़ी भी कुछ दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हुई। जिसके बाद एंबुलैंस व अन्य वाहनों के द्वारा घायलों को मैडिकल कालेज नाहन लाया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *