एमबीएम न्यूज/बद्दी
पुलिस एक के बाद एक आरोपियों को सलाखो के पीछे पंहुचा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने नालागढ़ में एक इकाई में कच्चे माल को लेकर हुए फ्रॉड मामले में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी सुचिंद्र निवासी होशियारपुर पहले ही गिरफ्तार है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि नालागढ़ में स्थित इकाई में कच्चे माल को लेकर हुए फ्रॉड मामले में पुलिस टीम ने दूसरे आरोपी जगदीप कैली निवासी बस्सी दौलतखान को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम उक्त मामले में पहले आरोपी सुचिंद्र को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में पुलिस अन्य साथियों की तालाश कर रही थी। जिसके बाद दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि उक्त मामले में गैंग के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दूसरे आरोपी जो कि ड्राईवर है ने कैली इंटरप्राईजिज के नाम से फ्रॉड कंपनी बनाई हुई थी। बताया जा रहा है कि गैंग हरियाणा व पंजाब में कई मामलों में संलिप्त हैं। जो वहां पुलिस द्वारा वांटेड़ हैं।
Leave a Reply