एमबीएम न्यूज़/ बिलासपुर
नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे-205 मुकाम बनेर के पास एक कार जिसका नंबर (DL-5CQ-3351) मनाली की तरफ से आ रही थी। जो सड़क से करीब 200 फुट नीचे गिर गई है।
कार चालक राजीव सुपुत्र सुशील कुमार उम्र 23 साल (H.No 109 DDA) फ्लैट नई दिल्ली व पारुल सिंह सुपुत्री पी. आर्या निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश को स्थानीय लोगों द्वारा कार से बाहर निकाला गया। जिन्हें काफी चोटें आई हैं।
उन्हें 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई अमल मे ला रही है।
Leave a Reply