शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 150 पेटी शराब बरामद

नितेश सैनी/  सुंदरनगर 
जिला के उपमंडल सरकाघाट में बीती रात आबकारी व पुलिस विभाग द्वारा शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। जानकारी के अनुसार प्रदेश कर एवं आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम सरकाघाट के भांबला चौक पर रूटीन चैकिंग पर थी। वाहनों की चैकिंग  के दौरान हमीरपुर से मंडी की ओर आ रही एक पिकअप गाड़ी नंबर (एचपी-65-6681) को  चैकिंग  के लिए रोका गया।

Demo pic

चैकिंग  के दौरान पिकअप से बिना पास व परमिट ऊना नंबर-1 की 150 पेटी अवैध शराब बरामद की। मौके से बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग 4 लाख रूपए आंकी गई है। संयुक्त टीम द्वारा पिकअप से बरामद शराब को कब्जा में लेने के साथ-साथ चालक आरोपी सचिन को हिरासत में ले लिया है। चैकिंग  के दौरान टीम का नेतृत्व रमेश चौहान, सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने किया।

वहीं संयुक्त टीम में संजय कुमार, सहायक अधिकारी राज्य कर एवं आबकारी, एसएचओ राकेश चंद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बीती रात सरकाघाट के भांबला चौक पर 150 पेटी ऊना नंबर-1 की अवैध शराब को पकडऩे में सफलता हासिल की है। मामले को लेकर बलद्वाड़ा थाना में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 की धारा 39 में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अवैध शराब कहां से आई थी और कहां पर सप्लाई की जानी थी। इसकी छानबीन जारी है।    


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *