नितेश सैनी/ सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध डांस अकादमी फीट ऑफ फायर सुंदरनगर के बच्चों ने शिमला के रोहडू में भी अपनी जीत का डंका बजाया है। जानकारी के अनुसार रॉयल एकेडमी ऑफ डांस रोहडू द्वारा आयोजित टैलेंट हंट सीजन 2 में फीट ऑफ फायर के बच्चे विजेता रहे।
इस कार्यक्रम में जज के तौर पर मुंबई से सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर जेम्स हिवाले और इरा खन्ना ने शिरकत की। मॉडलिंग की जजमेंट नेहा गोयल मिस इंडिया ग्लोबल-2018 के विनर ने की।इस कार्यक्रम में मॉडलिंग में मिस रोहडू बनी। वहीं फीट ऑफ फायर की प्रकृति ठाकुर और तृतीय स्थान में पलक राणा विजयी रही।
वहीं शिवम अरोड़ा बेस्ट पर्सनेलिटी, डांस में जूनियर वर्ग में विजेता दिव्यांश ठाकुर व सीनियर में विनय चौहान विजेेता रहे। इसके साथ-साथ गायन में विवेक मौर्या विजेता रहे। इस अवसर पर फीट ऑफ फायर के एमडी अमित भाटिया ने विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक सुनील ठाकुर और ऋतू ठाकुर को बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए धन्यवाद किया।
Leave a Reply