एमबीएम न्यूज़/ऊना
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सन्तोषगढ़ में अज्ञात लोग बरामदे में लगा सीसीटीवी कैमरा चोरी करके ले गए। स्कूल प्रशासन द्वारा इसकी शिकायत पुलिस को दी गईं। शिकायत के बाद पुलिस ने जाँच शुरु कर दी। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह जब स्कूल खोला गया तो पाया कि बरामदे में लगा सीसीटीवी कैमरा गायब है।
क्यास लगाए जा रहे है कि सोमवार रात शातिर ने स्कूल में इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। स्कूल प्रशासन ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी संतोषगढ़ को दी। पुलिस ने स्कूल पहुँच बयान दर्ज किये। डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply