शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग से सिलेंडर में ब्लास्ट, दो कमरे जल कर राख

नितेश सैनी/सुंदरनगर
मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के जड़ोल पंचायत के कश्मेहड़ा गांव में दोपहर बाद शॉर्ट सर्किट से रसोई में आग लग गई। इस दौरान रसोई में रखे गैस सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हुआ। जिसके बाद दो कमरे राख हो गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग सीता राम के मकान में लगी थी। जिससे 2 मंजिला मकान के ऊपर के 2 कमरे पूरी तरह जलकर राख हो गए। जबकि परिवार व मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाबी हासिल कर ली गई। ब्लास्ट होने की आवाज सुनकर गांव वासी मकान की तरफ दौड़े और आग पर काबू पाने के लिए भारी मशक्कत की।

सीता राम के मकान के इस भाग में रामपुर निवासी एक परिवार रहता है। काम निपटा कर परिवार के सदस्य दोपहर के बाद मकान की निचली मंजिल में आराम कर रहे थे, कि इस दौरान ऊपरी मंजिल में रसोई के बाहर लगे मीटर में शार्ट सर्किट से आग लग गई और जिसकी चपेट में आने से गैस सिलेंडर सुलग गया। ग्रामीणों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग पर भारी मुश्किल से किसी तरह आग पर काबू पाया और परिवार को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता हासिल की। पंचायत प्रधान कर्म चंद चोपड़ा ने कहा कि आग से बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने गरीब परिवार की आर्थिक मदद करने की मांग की है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *