एमबीएम न्यूज/पांवटा साहिब
औद्योगिक नगरी पांवटा साहिब में रात के समय एक इकाई में सेंधमारी करना 2 लोगों को भारी पड़ गया। ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड संदीप कुमार की होशियारी से दोनों आरोपी सलाखों के पीछे पंहुच गए। जानकारी अनुसार पुरूवाला में एक इकाई में रात को 2 व्यक्ति चोरी करने का प्रयास कर रहे थे।
इसी दौरान कुछ आवाज हुई। जिसे सुनते ही वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड संदीप कुमार वहां पंहुच गया और देखा कि 2 लोग सामान चोरी कर रहे हैं। जिसके बाद उसने अपने सहकर्मी को बुलाया और आरोपियों को दबोच लिया और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पंहुची और आरोपियो जावेद व काका को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Leave a Reply