एमबीएम न्यूज/पांवटा साहिब
रामपुर माजरी में कुछ लोगों को बिना अनुमति के पानी के लिए बोर करना मंहगा पड़ गया। सूचना मिलते ही आईपीएच विभाग की टीम मौके पर पंहुची और मशीन को कब्जे में ले लिया। वहीं आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की तैयारी भी की जा रही है। जानकारी अनुसार रामपुर माजरी में कुछ लोग बोर करवा रहे थे तभी आईपीएच विभाग को जानकारी मिली कि बोर बिना अनुमति के किया जा रहा है।
जिसके बाद टीम मौके पर पंहुची और जांच की। जिसमें पाया गया कि बिना अनुमति के बोर किया जा रहा था। टीम ने इस दौरान कार्रवाई करते हुए मशीन कब्जे में ले ली। वहीं पुलिस में मामला दर्ज करवाने की भी तैयारियां की जा रही हैं। आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता अश्वनी धीमान के अनुसार टीम ने बिना अनुमति के करवाए जा रहे बोर का काम रूकवा दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस में मामला दर्ज करवाने की तैयारी की जा रही है।
Leave a Reply