एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
जिला पुलिस ने कांगड़ा के दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों युवक एक वाहन में चरस लेकर जा रहे थे कि पुलिस ने दोनों को चरस के साथ धर दबोच लिया है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जरी पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल मस्त राम के नेतृत्व में पुस की एक टीम भुंतर मणिकर्ण मार्ग में सरसाड़ी ढांक के पास नाके पर थी।
इस दौरान जब वाहनों की चैकिंग की तो एक वाहन एचपी 39 डी 2076 में बैठे दो व्यक्तियों के कब्जे से 1 किलो 66 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चरस और वाहन को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों की पहचान 31 वर्षीय अरूण कुमार और 25 वर्षीय मोहन सिंह गांव मनोह तहसील एवं जिला कांगड़ा के रूप में हई है। दोनों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Leave a Reply