एमबीएम न्यूज़/नाहन
नाहन शहर की सेवानिवृत भाषा अध्यापिका लीला अत्री ने अपने दिवंगत पति मदन मोहन अत्री की स्मृति में शमशेर सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 10वीं में टॉप करने वाले छात्र आशीष को छात्रवृति के रूप में अपनी निजी निधि से 6 हजार रूपये की छात्रवृति प्रदान की है। उनका कहना है कि वह आगामी सत्र में भी 10 कक्षा में टॉप करने वाले छात्र को इसी तरह छात्रवृति देंगे।
गौरतलब है कि लीला अत्री ने इसी स्कूल में लगभग 27 वर्षों तक भाषा अध्यापक के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं। उनके पति स्वर्गीय मदन मोहन अत्री जी शिक्षा विभाग में टीजीटी के तौर पर तैनात थे। एक भावपूर्ण समारोह में स्कूल कैंपस में लीला अत्री ने आशीष को 6 हजार का चेक प्रदान किया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सुपर्णा भारद्वाज सहित समस्त स्टाफ सहित उनकी बहन संतोष अत्री भी उपस्थित रही।