एमबीएम न्यूज/पांवटा साहिब
आज का युवा नशे की गर्त में जा रहा है। नशे के जाल में फंसे अधिकतर युवा नशा खरीदने के लिए पहले घरों से चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं और फिर बड़ी घटनाओं से पीछे नहीं हटते। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने पहले चेन स्नैचर्स और फिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मामला जनवरी 2019 का है जब पांवटा साहिब बाजार में 2 युवकों ने एक महिला से चेन स्नेचिंग की थी। जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों चेन स्नैचर्स को सलाखों के पीछे पंहुचा दिया था। जिसके बाद आरोपियों ने खुलासा किया था कि उन्होंने महिला से छीनी गई चेन को नशे के लिए एक नशा तस्कर को बेच दिया था। जिसके बाद आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी भूमिगत हो गया था। लेकिन आज पुलिस ने आरोपी अतुल कुमार को उसी के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply