दिल्ली के बबलू पहलवान ने किया बड़ी माली पर कब्जा, रोहतक के जगदीप रहे उपविजेता….

नितेश सैनी/सुंदरनगर

उपमंडल सुंदरनगर के संगडाह में आयोजित दंगल में दिल्ली के बबलू पहलवान ने बड़ी माली पर कब्जा किया है, जबकि रोहतक के जगदीप पहलवान बड़ी माली के उपविजेता रहे है। छोटी माली पर जुगाहण के तलवाली के पहलवान तिलक ने कब्जा किया है। छोटी माली में दिल्ली के कुलदीप पहलवान उपविजेता रहे है।

इस दौरान एक विशेष श्रेणी की कुश्ति का आयोजन भी किया गया है। जिसमें पहलवान दीपक बानी ने विकास खन्ना को पटकनी देकर विजेता का खिताब हासिल किया है।संगडाह छिंज कमेटी के प्रधान राज कुमार व उप प्रधान विनोद कुमार सदस्य मुनी लाल, पंकज कुमार, रिंकु, हंस राज, जीबु, सुनील, नीजु और अनिल ने दंगल के मुख्य अतिथि हिमाचल जीआरएस संघ के प्रदेशाध्यक्ष भीम देव का स्वागत किया और जानकारी दी।

मुख्य अतिथि ने बड़ी माली के विजेता बबलु पहलवान को 16 हजार रूपए व गुर्ज और उपविजेता जगदीप पहलवान को 15 हजार रूपये की नकद राशि से सम्मानित किया गया। छोटी माली के विजेता तिलक पहलवान को 10 हजार रूपए और उपविजेता कुलदीप पहलवान को 9 हजार रूपये तथा विशेष कुश्ति विजेता दीपक बानी को 8 हजार और विकास खन्ना को 7 हजार रूपए की नकद राशि भेंट किए है। इस अवसर पर गणमान्य समेत सदस्य मौजूद रहे। 


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *