एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि मेले हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के परिचायक हैं। मेलों के आयोजन से जहां परस्पर प्रेम तथा भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। वहीं प्राचीन संस्कृति को सजोए रखने में भी मेले महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह गसोता में आठ दिवसीय नलवाड़ मेले के समापन समारोह पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी की सराहना की। इस मौके पर विभिन्न स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि ने बच्चों द्वारा शानदार सांसकृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के लिए उन्हें 10 हजार रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने महिला मंडल गसोता के अधूरे भवन केे निर्माण कार्य को पूरा करवाने के लिए 1 लाख 50 हजार रूपए देने की भी घोषणा की।
इससे पहले मेला स्थल पहुंचने पर गसोता पंचायत की प्रधान सुदर्शना देवी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा उन्हें शाल, टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर हमीरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष बलदेव धीमान, महासचिव राजेश गौतम, हरीश कुमार, बीडीसी सदस्य सोनिया तथा गसोता पंचायत के उप प्रधान मान सिंह के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Leave a Reply