नितेश सैनी/सुंदरनगर
मंडी जिला में एक युवती द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जिला के बालीचौकी में एक युवती ने बुआ के घर में फंदा लगा अपनी जान दे दी। शानिवार शाम को युवती अपनी बुआ के घर आई हुई थी और घर के कमरे में 3 बहनों के साथ सो गई थी। वहीं सुबह जब 3 बहनें उठी तो देखा कि उनकी बहन पंखे से लटकी हुई है।
वहीं हिम्मत करते हुए तीनों बहनो ने घटना की सुचना परिजनों व पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का दौरा किया और शव को कब्जे में ले सिविल अस्पताल मंडी में पोस्टमात्म करवा परिजनों को सौंप दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती की दिमागी हालत ठीक नहीं थी तभी युवती ने इस तरह का खौफनाक कदम उठाया है। युवती की पहचान 19 वर्षीय प्रिया शर्मा खणी पंचायत के धबेहड़ गांव के रूप में हुई है। एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि युवती ने पंखे से फंदा लगा आत्महत्या की है। पुलिस ने शव का पोस्टमात्म करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।
Leave a Reply