एमबीएम न्यूज/पांवटा साहिब
औद्योगिक नगरी पांवटा साहिब में एक प्रवासी व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतक कुछ देर पहले अपने दोस्तों संग घूमने गया था और बाद में कमरे में उसका शव मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कमल गुप्ता (35) पुत्र योगेंद्र गुप्ता निवासी उत्तर प्रदेश का उसके किराये के कमरे में शव मिला। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि मृतक क्षेत्र में एक औद्योगिक इकाई में नौकरी करता था और सुबह के समय अपने दोस्तों भूराशाह की तरफ संग घूमने के लिए गया था। वहां से लौटने के बाद वह अपने कमरे में चला गया, लेकिन बाद में जब उसके दोस्तों ने कमरे मेकं देखा तो व्यक्ति मृत अवस्था में था। एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Leave a Reply