एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
ज़िला बार एसोसिएशन हमीरपुर के चुनाव की घोषणा हो गई है। जिला बार एसोसिएशन के लिए मतदान तीन जून को होगा जिला बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी एडवोकेट जे सी शर्मा के मुताबिक अध्यक्ष , वरिष्ठ उपाध्यक्ष , उपाध्यक्ष , सचिव , संयुक्त सचिव , कोषाध्यक्ष , लाइब्रेरियन व दो कार्यकारणी सदस्यों के चुनाव के लिए 27 मई को सुबह 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे।
उसी दिन सायं 3:30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी ।वहीं 29 मई एक बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है। 30 मई को सुबह 10 बजे विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि तीन जून की सुबह 10 बजे से शाम को 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के तत्काल बाद मतों की गिनती 3:30 शुरू होगी। एडवोकेट जे सी शर्मा के अनुसार 4 जून को 12 बजे चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
Leave a Reply