सोलन:डकैती के मामले में पुलिस ने 29 साल बाद दबोचा उदघोषित अपराधी

अमरप्रीत सिंह/सोलन
कहते हैं कानून के हाथ लंबे होते हैं और आरोपी लाख कोशिश कर ले एक न एक दिन कानून के शिकंजे में जरूर आ जाता है। यह कहावत सोलन में स्टीक साबित हुई है। उदघोषित अपराधियों की धर पकड़ के लिए गठित विशेष टीम द्वारा वर्ष 1990 से उदघोषित अपराधी को पकडऩे में सफलता हांसिल की है।

जानकारी के अनुसार माननीय सत्र न्यायलय सोलन द्वारा 10 दिसम्बर 1990 को खरैती लाल निवासी मलग जादा, फिरोजपुर पंजाब को उदघोषित अपराधी करार दिया था। खरैती लाल लाल पर आम्र्स एक्ट व डकैती का मामला दर्ज था। वो पिछले 29 वर्षो से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। पुलिस ने खरैती लाल को डेराबस्सी से गिरफ्तार किया है। जिसे अदालत में पेश किया जा रहा है।


Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *