जीता सिंह नेगी/ रिकांगपिओ
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द्र ने कहा कि किन्नौर विधान सभा क्षेत्र के लिए लोक सभा चुनाव की मतगणना वीरवार को रिंकागपिओ स्थित बचत भवन में प्रातः 8 बजे आरंभ हुई। किन्नौर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार राम स्वरूप को 22,346 मत प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार आश्रय शर्मा को 15,298 मत प्राप्त हुए।
सीपीआईएम के दलीप सिहं कायथ को 616 मत प्राप्त हुए। सेस राम को 235, करतार चन्द्र को 33, खेम चन्द्र को 20, चन्द्रमणी को 15, मेहर सिहं को 19, राजेन्द्र सूर्यवंशी को 77, शिव लाल ठाकुर को 32, गुमान सिहं को 1592, घनश्याम चन्द्र ठाकुर को 18, कर्नल ठाकुर सिहं को 47, देव राज भारतवाज को 67, ध्रमेन्द्र सिहं ठाकुर को 58, ब्रिज गोपाल को 147, सुभाष मोहन स्नेही को 198, मत प्राप्त हुए।
250 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। किन्नौर विधान सभा क्षेत्र में 41,062 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पांच मतदान केंद्रों के वीवीपेट के पर्चों की गिनती भी की गई।
Leave a Reply