एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
औट-लुहरी एनएच-305 मार्ग में लारजी के समीप एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
एएसपी राज कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर हादसे के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
उन्होंने बताया कि बाइक दुर्घटना में मृतक की पहचान दलीप सिंह पुत्र तेज राम गहिधार बंजार निवासी के रूप में हुई है।
Leave a Reply