वी कुमार/मंडी
कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को स्वीकार करते हुए हार पर आत्ममंथन करने की बात कही है। हार के बाद अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में आश्रय शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और युवाओं का कड़ी मेहतन के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान उन्हें मंडी संसदीय क्षेत्र के हर क्षेत्र में जाने का मौका मिला और लोगों का भरपूर आशीर्वाद और सहयोग प्राप्त हुआ।
आश्रय शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा को जीत के लिए बधाई दी और कहा कि युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वह मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। आश्रय शर्मा हार के बड़े अंतर को लेकर हैरान नजर आए। उन्होंने कहा कि जिस सीट पर सीएम जयराम ठाकुर पांव में मोच आने के बाद भी दिन रात डटे रहे वहां पर इतने मार्जिन की उन्होंने उम्मीद नहीं की थी। आश्रय शर्मा ने कहा कि देश भर में इस बार के परिणाम एक बड़ी घटना के रूप में देखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी हार का कारण क्या रहा इसपर आत्ममंथन किया जाएगा।
Leave a Reply