अमरप्रीत सिंह/सोलन
गत देर शाम थाना कंडाघाट में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में स्कूटी सवार को चोट आई है। स्कूटी को भी नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार कंडाघाट के सातरोड के समीप जब राधा देवी और सुनीता स्कूटी नंबर (एचपी13-4423) पर जा रही थी तो सतडोर मोड़ के पास कार नंबर (एचपि 13के-4423) तेज रफ्तार से आई जिसको तुलेश कुमार चला रहा था। कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर होने की वजह से स्कूटी में पीछे बैठी सुनीता को चोटें आई है।
पुलिस ने स्कूटी चालक राधा देवी की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि एएसपी शिव कुमार शर्मा ने की है।
Leave a Reply