एमबीएम न्यूज/पांवटा साहिब
टैक्नोलॉजी के आधुनिक युग में हर कोई एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ रखता है और इसके लिए नए नए कारनामे करने की कोशिश में रहता है। लेकिन कई बार कारनामे करना भारी भी पड़ जाता है। ऐसा ही मामला औद्योगिक नगरी पांवटा साहिब में सामने आया जब एक 15 वर्षीय युवक पैट्रोल से करतब दिखाने के चक्कर में अपना ही चेहरा जला बैठा।
जानकारी अनुसार विक्की (15) ने घर में रखे पैट्रोल से करतब दिखाने की कोशिश की। इस दौरान पैट्रोल को हवा में उड़ाया और उसमें आग लगा दी। अति ज्वलनशील होने के चलते पैट्रोल ने तुरंत आग पकड़ ली और युवक को चेहरा बुरी तरह से जला दिया। जिसके बाद परिजन युवक को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लेकर आए जहां उसका ईलाज चल रहा है।
Leave a Reply