एमबीएम न्यूज/पांवटा साहिब
औद्योगिक नगरी पांवटा साहिब में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां जैसे ही अंधेरे में एक 20 वर्षीय परिचालक ट्रक की छत पर चढ़ा तो ऊपर से जा रही बिजली की तारों से टकरा गया। जिसके बाद बुरी तरह से झुलस गया। जिसके बाद युवक को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था तभी किसी काम से परिचालक उजमील (20) निवासी उत्तराखंड ट्रक के ऊपर चढ़ा तो वहां से गुजर रही बिजली की तारों से टकरा गया। जिसके बाद करंट लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस जांच कर रही है।
Leave a Reply