एथेलेटिक प्रतियोगिता संपन्न,कुल्लू में उठी सिंथेटिक ट्रैक बनाने की मांग

एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
बुधवार को जिला कुल्लू एथलेटिक्स संघ के तत्वधान में जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 400 एथलीट्स ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में भिल्वारा ग्रुप के मेनेजर एनवायरनमेंट एंड सेफ्टी अशोक शर्मा ने शिरकत की, वहीं समापन में जिला खेल अधिकारी विजय ठाकुर ने खिलाडिओं को पुरस्कार बांटें। संघ के प्रेस सचिव अभिनव वशिष्ट ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडी नालागढ़ में होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतियोगी

हिमाचल खेल परिषद के सदस्य डॉ. गौरव भारद्वाज वह कार्यकारी सचिव युवराज वर्मा ने बताया की संघ द्वारा खेल मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर से जिला में सिंथेटिक ट्रैक बनाने की मांग रखी है।  उन्होंने आश्वासन दिया है की शीघ्र जिला में एक नए स्टेडियम के साथ इस मांग को पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया की संघ द्वारा जिला में प्रदेश स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता करवाने की योजना है।

इस प्रतियोगिता में संघ के विभिन्न पदाधिकारिओं में युवराज वर्मा, अंजू बाला, निशान्त वर्मा, चमन शर्मा, रविन, रवि ठाकुर, भीम सिंह, सुरेश मालपा, खिमी राम, वाणी, डोलमा, दविंदर के साथ खेल प्रशिक्षक संदीप कुमार व खेल शिक्षक नरेन्दर, विजय ठाकुर, देव चन्द, सूरज, चुनी लाल, संजीव कुमार राजेश ठाकुर, प्रकाश चन्द, बुध राम, ज्ञान ठाकुर व आरटीटीआई के प्रशिक्षु ओउम प्रकाश, प्रताप, आशीष, विनोद, मंगत राम, राम सिंह इत्यादि उपस्तिथ थे।   


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *