एमबीएम न्यूज़/ऊना
पुलिस थाना के तहत पुराना होशियापुर रोड़ पर स्थित एक निजी डेंटल लैब में आग लग गई। आग की घटना में एसी, एलपीजी सिलेंडर, रेगुलेटर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना पाते ही दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर नियंत्रण पाया। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे पुराना होशियारपुर रोड़ ऊना पर स्थित मीना कुमारी पत्नी सर्वजीत कुमार की दुकान में अचानक आग लग गई। मीना कुमारी ने दुकान किराए पर दी हुई थी, जिसमें निजी डेंटल लैब खोली गई थी। आग की लपटे उठती देख मीना कुमारी ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद फायर मैन वीरेंद्र कुमार, मनोहर सिंह, रणजीत सिंह ने ड्राइवर धर्मवीर मौके पर पहुंचे और आग पर नियंत्रण पाया।
आग की घटना में लैब के अंदर रखा काफी सामान जलकर राख हो गया है। आग की घटना मेें करीब एक लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। फायर अधिकारी नितिन धीमान ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम ने मौके पर पहुंच आग पर नियंत्रण पाया। उधर, डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply