एमबीएम न्यूज/ऊना
महिला पुलिस थाना ऊना में एक महिला तंग आकर अपने ही पति के खिलाफ शिकायत लेकर पंहुची। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे शादी के बाद से ही तंग करता है, इतना ही नहीं अप्राकृतिक संबध भी बनाता है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार जिला के एक गांव की महिला ने शिकायत में बताया कि 2013 में उसका विवाह बाहरी राज्य के एक व्यक्ति के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही पति उसे तंग करता है और उसके साथ अप्राकृतिक संबध भी बनाता है। इसको लेकर आए दिन तंग भी करता है। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसमें जांच की जा रही है।
Leave a Reply