एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
जिला कुल्लू व लाहौल में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया। स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर जिला सड़क परिवाहन संघर्ष समिति द्वारा भुट्टी कॉलोनी कुल्लू में पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर की अगुवाई में राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उनकी स्मृति में उनका स्मरण किया गया। 21 वीं शताब्दी में भारत के सपने देखने वाले इस महान वैश्विक नेता और भारत के महान बेटे को सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रेम लता ठाकुर, समिति के उपाध्यक्ष सुखदास नैय्यर, भगवान सिंह, देवीदयाल, बलदेव सिंह ठाकुर, संजय पठानिया, रेशमा वर्मा, तरसेम सिंह, हिमानी ठाकुर सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व बागवानी मंत्री सत्य प्रकाश ने राजीव गांधी के योगदान के बारे में अवगत कराया और बताया कि राजीव गांधी को कुल्लू और हिमाचल प्रदेश से विशेष प्रेम था।
Leave a Reply