शिमला : नशेडिय़ों के खौफ़ में नहीं कर पा रहे वाहन खड़े, पुलिस से गश्त बढ़ाने की गुहार…

मोक्ष शर्मा/शिमला

राजधानी में नशेड़ियों के हौंसलें इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्हें पुलिस का भी डर नहीं रहा। आये दिन आम जनता को इनके द्वारा किए उत्पात की भरपाई करनी पड़ती है। मामला शिमला के रामनगर का है। जहां लोग इन नशेडिय़ों के चलते अपने वाहनों को रात में अपने घरों के बाहर खड़ा करने में डर रहे हैं। यहां आये दिन लोगों के वाहनों से ईंधन चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं। हद तो तब हो गई जब नशेडिय़ों ने वाहनों की तोड़-फोड़ शुरू कर दी।

आपको बता दें कि स्थानीय लोगों में अधिकतम लोग मध्यम वर्ग के हैं। काफी संख्या में लोग दिहाड़ी-मज़दूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। यदि उन्होंने अपने निजी कार्यों के लिए छोटे वाहन लिए भी हैं तो वो भी नशेडिय़ों के मनोरंजन या जरूरतों के चलते नष्ट कर दिए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो ये सिलसिला कईं दिनों से चला है। यहां कुछ अराजक तत्व शाम होते ही गांजे और चिट्टे जैसे मादक पदार्थों की महफ़िल जमाते हैं।

उसके बाद अपनी उत्तेजना को आस-पास खड़े वाहनों पर उतारते हैं। इतना ही नहीं स्थानीय महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। फ़िलहाल लोगों ने बालूगंज थाना में शिकायत दर्ज़ करवा दी है। लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *