एमबीएम न्यूज़/धर्मशाला
लोक निर्माण विभाग के उपमंडल-2 के सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि बगली-मसरेहड़-झियोल-योल सड़क (चैतडू से मसरेहड़ बाया खटेहड़) पर पुलिया में स्लैब के कार्य के चलते 27 मई से 30 जून, 2019 तक सड़क पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
उन्होंने लोगों से इस अवधि के दौरान वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की अपील की है, ताकि कार्य को सुचारू रूप से किया जा सके।
Leave a Reply