एमबीएम न्यूज़/ऊना
पुलिस थाना अंब के तहत वार्ड नंबर-11 के एक व्यक्ति की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पवनजीत कुमार पुत्र मेला राम निवासी अंब के रूप में हुई है। पुलिस ने सोमवार सुबह शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पवनजीत कुमार ने रविवार रात गलती से कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे पवनजीत की तबीयत बिगडऩे लगी। ऐसे में परिजन पवनजीत को तुंरत उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाए, जहां पर उपचार के लिए पवनजीत की मौत हो गई।
डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
Leave a Reply