एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
पर्यटन नगरी मनाली के बूथ नंबर आठ कोठी में एक दूल्हे ने बारातियों के साथ मतदान किया। दूल्हे ने सज-धज कर सेहरा बांधकर इस मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया और साथ में बारातियों को भी अपने साथ मतदान केंद्र ले गया और मतदान किया। दूल्हे के साथ इस दौरान 22 और बारातियों ने भी इस मतदान केंद्र में मतदान किया।
मतदान करने के बाद दूल्हा बारात लेकर दुल्हन को लाने के लिए रवाना हुआ। मनाली की कोठी गांव में दूल्हे अनिल कुमार की बारात मनाली की ओर रवाना होनी थी।
लेकिन इससे पहले कि दूल्हा- दुलहन को लेने बारातियों के साथ दुल्हन के घर जाए उससे पहले दूल्हा और परिजनों ने मतदान करने का निर्णय लिया। साथ में उसकी बारात में शामिल रिश्तेदारों से भी पहले मतदान करने की अपील की।
Leave a Reply