नितेश सैनी/ सुंदरनगर
पूर्व वनमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता रूप सिंह ठाकुर ने सुंदरनगर निर्वाचन क्षेत्र के राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज में भड़ोह पोलिंग स्टेशन में पत्नी संग मतदान किया। बता दें कि रूप सिंह ठाकुर भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। सुंदरनगर विधानसभा से 6 बार भाजपा के विधायक और कई बार भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके है।
पिछले दिनों पार्टी में चल रही उनकी अनदेखी के कारण कई कयास लगाए जा रहे थे की रूप सिंह अपनी पार्टी बदल सकते है। लेकिन रविवार को मतदान के समय रूप सिंह ठाकुर भारी जोश में दिखे और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले 5 वर्षों का कार्यकाल शानदार रहा है। नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में मेहनत और ईमानदारी से काम किया है।
उन्होंने कहा कि देश के लोग नरेंद्र मोदी के साथ हैं। मतदाता भाजपा के पक्ष में मतदान कर केंद्र में दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी को भारी जनसमर्थन मिलेगा। रूप सिंह ठाकुर ने कहा कि लोगों में मतदान करने की रूचि देखते ही बन रही है।
उन्होंने कहा कि सुबह से लंबी कतारों में खड़े होकर मतदाता मतदान करने आ रहे हैं। जिससे यह स्पष्ट हो गया है की नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने दावे से कहा की भाजपा की सरकार केंद्र में एक बार फिर काबिज होगी।
Leave a Reply