एमबीएम न्यूज/नाहन
एनएच-7 पर नाहन से कालाअंब की तरफ जा रहा एक ट्रक देखते ही देखते पलट गया। गनीमत रही कि जिस दौरान ट्रक पलटा कोई अन्य वाहन पास नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा सामने आ सकता था। वहीं ट्रक में सवार चालक व अन्य भी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। ट्रक के हाईवे पर पलट जाने के बाद दोनों तरफ से हाईवे बंद हो गया और हाईवे पर वाहनों की लंबी कत्तारें लग गई।
करीब 2 घंटे बीत जाने के बाद भी हाईवे से ट्रक को नहीं हटाया जा सका था। इस दौरान चंडीगढ़ व देहरादून जाने वाले वाहनधारकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पंहुची और ट्रक को हाईवे से हटवाने की कोशिश जारी है। एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि ट्रक पलट गया। पुलिस मौके पर व्यवस्था बना रही है।
Leave a Reply