एमबीएम न्यूज़/ऊना
शहर में 512 पोलिंग बूथों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है। मतदान के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं। वार्ड नंबर-6 में कंट्रोल यूनिट व वीवी पैट मशीन खराब रही। जिससे मतदान करने में लोगों को परेशानी रही, जबकि अन्य जगहों पर मतदान सुचारू रूप से जारी रहा।
वार्ड नं-6 में ईबीएम मशीन खराब होने के कारण करीब सवा घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ। इस बूथ पर सवा 8 बजे वोटिंग शुरू हुई। वोटिंग के देरी से शुरू होने पर कई मतदाता वापिस भी चले गए। सेक्टर इंचार्ज के आने पर ईबीएम मशीन को ठीक किया गया।
Leave a Reply