एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश की हॉट सीट मानी जा रही हमीरपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने समीरपुर मतदान केंद्र पर मतदान कर लिया है। उनके साथ ही अनुराग ठाकुर के पिता पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल व छोटे भाई अरुण धूमल ने परिवार सहित समीरपुर मतदान केंद्र पर पहुँच अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस मौक़े पर धूमल ने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि जिस उत्साह से लोग मतदान के लिए बाहर निकले हैं हिमाचल की चारों सीटों पर कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि अनुराग ने संसदीय क्षेत्र में ख़ूब काम किया है।वह जीत का चौका लगाएंगे।
Leave a Reply