एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
लोकसभा निर्वाचन से संबंधित विभिन्न सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला और उपमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।
इस कक्ष का दूरभाष एवं फैक्स नंबर (01902222536) है। मनाली के उपमंडल स्तरीय नियंत्रण कक्ष का दूरभाष एवं फैक्स नंबर( 01902252117) कुल्लू का (01902222596) बंजार (01903221253) और आनी का नंबर (01904253344) है।
इसके अलावा जिला के विभिन्न मतदान केंद्रों की वैबकास्टिंग की निगरानी के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अक्षय सूद को आईटी सैल का प्रभारी बनाया गया है।
Leave a Reply