एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
लोकसभा निर्वाचन के लिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव करवाने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। महिला मतदान केंद्रों पर महिलाएं शनिवार को रवाना होंगी। 19 मई को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित 1764 बूथों पर मतदान होगा। हमीरपुर में 528 मतदान केंद्र, बिलासपुर में 414 जबकि ऊना में 512 मतदान केंद्र हैं। 23 मई को ईवीएम से मतों की गणना होगी।
उधर, हमीरपुर डिपो की 81 बसें मतदान पार्टियों को पोलिंग बूथों पर छोड़ने के लिए रवाना हुई। इस कारण कई लोकल रूट्स रद्द करने पड़े। 19 मई को भी परिवहन निगम की 81 बसें मतदान पार्टियों को पोलिंग बूथों से वापिस हमीरपुर स्थित स्ट्रॉंग रूम तक लाने के लिए तैनात रहेगी। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए हमीरपुर में 1351 जवानों की तैनाती की गई है।
इसके तहत 26 सीआरपीएफ, 84 कर्नाटक पुलिस, 291 स्टेट फ़ोर्स, 250 ज़िला पुलिस तथा 640 होम गार्ड व हरियाणा की फ़ोर्स तैनात रहेगी। निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर ऋचा वर्मा ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियाँ रवाना हो गई है। निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
Leave a Reply