एमबीएम न्यूज/बद्दी
पुलिस ने खोखे की आड़ में गांजे का धंधे का भांडा फोड किया है। जांच के दौरान पुलिस को खोखे से 1.896 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस टीम ने आज कलूवा निवासी डोडोली, अमरोहा के मानपुरा स्थित खोखा में जांच की।
इस दौरान खोखे में छुपाकर रखा गया 1.896 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में अगामी कार्रवाई कर रही है।
Leave a Reply