एमबीएम न्यूज/बद्दी
पुलिस टीम ने ऑनलाईन साईट के माध्यम से गाड़ी बेचने के नाम पर की गई 1.11 लाख की ठगी के मामले में एक आरोपी को राज्यस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस की 10 सदस्यों की टीम आरोपी को लेकर पंहुच रही है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि एक व्यक्ति ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने एक ऑनलाईन साईट के माध्यम से गाड़ी बिक्री देखी। जिसके बाद उसने विक्रेता से संपर्क किया और उसने गाड़ी के लिए 1.11 लाख रूपए की मांग की जोकि उसे दे दिए गए, लेकिन गाड़ी नहीं भिजवाई गई।
जिसके बाद आरोपी ने संपर्क भी बंद कर दिया। आखिरकार पीडि़त ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया और शिकायत दर्ज करवाई। एसपी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच की और आज 27 वर्षीय आरोपी अजरूदीन निवासी भरतपुर राज्यस्थान को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस की 10 सदस्यों की टीम आरोपी को लेकर आ रही है, जिसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। मामले में अगामी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply