एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
नादौन ज्वालाजी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंबिकेश्वर मंदिर के पास मारुति कार और क्वालिस में जोरदार भिड़ंत हो गई। (एचपी 52ए 6920) मारुति कार में जोगिंदर नगर निवासी देशराज, बुद्धि सिंह, गौरजा देवी, निर्मला, सीताराम सवार थे। उन्होंने बताया कि वह सभी टांडा मेडिकल कॉलेज से शिमला की ओर जा रहे थे।
अचानक हमीरपुर की ओर से आ रही क्वालिस गाड़ी (एचपी 54-8125) ने उनकी मारुति कार को टक्कर मार दी। ड्राइवर देशराज व हार्ट की बीमारी से पीड़ित बुद्धि सिंह को कार का शीशा टूटने की वजह से सिर पर चोटें आई हैं। परिजनों के मुताबिक टांडा मेडिकल कॉलेज से बुद्धि सिंह को शिमला इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर किया गया था। अचानक रास्ते में यह हादसा हो गया। घटना पर मौजूद लोगों ने घायलों को नादौन अस्पताल पहुंचाया।
डॉ. बीएस राणा ने बताया कि घायलों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। थाना प्रभारी नादौन महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply